कारखाने में लगी भीषण आग, होने से टला बड़ा हादसा

चार दिन पहले एक केमिकल के अवैध गोदाम में लगी भीषण आग को अभी लोग भूल भी नहीं पाए कि शुक्रवार को फिर से मेरठ के एक कारखाने में भयंकर आग लग गई। सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।


लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को ताज पैलेस वाली गली में शॉट सर्किट से पवार लूम के कारखाने में भयंकर आग लग गई। गमीनत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि कारखाने में करीब 20 मजदूर काम करते हैं। इस दौरान दो मजदूर अंदर ही फंस गए थे। वहीं पड़ोसियों की मदद से उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया।