मेरठ। शहर में जगह-जगह अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी बन रहा है। इसके कारण जहां शहर भीषण जाम से जूझ रहा है, वहीं नाले- नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही है, लेकिन शहर के जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान करने की बजाय अतिक्रमणकारियों को संरक्षण दे रहे हैं। शुक्रवार को शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में सामने आया। सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद नगर निगम की टीम यहां अतिक्रमण हटवाने पहुंची, लेकिन भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर और व्यापारी कार्रवाई के विरोध में खड़े हो गए और हंगामा कर दिया। नगर निगम की टीम ने सीएम के आदेश का हवाला भी दिया, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटने दिया।
शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केेट में सड़क के दोनों तरफ नालों पर अतिक्रमण है। जहां कुछ लोगों ने खोखे रखे हुए हैं, वहीं नाले के ऊपर ही पूर्व विधायक विनोद हरित का शोरूम मोंटी कार्लो और व्यापारी जितेंद्र अग्रवाल की कैलाश डेयरी समेत कई बड़े प्रतिष्ठान भी बने हैं। इन प्रतिष्ठानों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। वार्ड के पार्षद विरेंद्र शर्मा और एक व्यापारी ने कुछ दिन पूर्व यहां के अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जहां से कार्रवाई के आदेश होने पर शुक्रवार को नगर निगम का प्रवर्तन दल अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचा।
सेंट्रल मार्केट पहुंचते ही निगम टीम ने पहले दुकानदारों और खोखे वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। कुछ खोखे वालों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, वहीं टीम ने दूसरे किनारे पर दुकानों के सामने बुलडोजर चलाकर नालों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। जैसे ही टीम कैलाश डेयरी के पास पहुंची तो उसके मालिक जितेंद्र अग्रवाल ने इसका विरोध कर दिया। जिसके बाद अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने बाजार बंद करने की चेतावनी दी और हंगामा कर दिया। सूचना पर मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम की टीम कभी पॉलिथीन तो कभी अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है। काफी देर तक गहमागहमी के बाद विधायक सोमेन्द्र तोमर, पूर्व विधायक विनोद हरित, मुकेश जैन, किशोर वाधवा, भारत भूषण अरोरा, बाबुलाल गुप्ता, विनोद अरोडा, जितेन्द्र अग्रवाल ने प्रवर्तन दल के रिटायर्ड कर्नल राजकुमार बालियान के साथ मीटिंग की। बालियान ने सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत का हवाला देते हुए विधायक और व्यापारियों से कार्रवाई में सहयोग करने की बात कही, लेकिन व्यापारियों और विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी और नगर आयुक्त से वार्ता करने तक फिलहाल कार्रवाई बंद करने को कहा। व्यापारियों के विरोध के बाद नगर निगम की टीम बिना कार्रवाई किए ही लौट गई।
टीम से नदारद रहे ये अधिकारी
शहर में कहीं पर भी अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के सपंत्ति अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य है, लेकिन ऐसा कभी कभी होता है कि ये अधिकारी दस्ते में शामिल होते हैं। शुक्रवार को भी संपत्ति अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार, कर निरीक्षक सुशील कुमार टीम के साथ नहीं पहुंचे। कार्रवाई के दौरान नगर निगम लेखपाल कुवरपाल, जेई केके सिंहल, सफाई इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, रि. लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत सिंह, हरेन्द्र, जितेन्द्र और मुनेन्द्र मौजूद रहे।
हम नहीं कर रहे अतिक्रमण हटाने का विरोध
हमारा विरोध अतिक्रमण हटाने का नहीं है। बल्कि तरीके का है। हमने निगम टीम से एक माह का समय लिया है। सभी व्यापारियों के साथ वार्ता हो चुकी है। स्वयं ही सभी लोग दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाएंगे। उसके बाद अगर अतिक्रमण मिला तो नगर निगम कार्रवाई कर सकता है। - जितेन्द्र अग्रवाल, कैलाश डेयरी के मालिक
शास्त्रीनगर ई ब्लॉक पार्क से हटवाया पैंठ बाजार
नगर निगम प्रवर्तन दल ने शास्त्रीनगर आई ब्लॉक स्थित कांशीराम पार्क के चारों तरफ लगने वाले पैंठ बाजार को हटवाया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की हुई थी। प्रवर्तन दल के सदस्य अपने साथ नौचंदी पुलिस को लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। टीम के सदस्यों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह भविष्य में यहां पैंठ बाजार न लगाएं।
प्रवर्तन दल ने सड़क से हटाया अतिक्रमण
कंकरखेड़ा। आर्य नगर स्थित एक मकान के सामने कूड़ा व ईंट पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को हटवा दिया। डीएम के आदेश के बाद नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। यहां रहने वाली दो बहनों में विवाद चल रहा था। एक बहन में मकान में निर्माण कार्य करवाने के बाद मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया था। दूसरी बहन ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी अनिल ढींगरा से की थी।