पीवीवीएनएल एमडी के नहीं मिलने पर भड़के सपाई, दिया धरना

मेरठ। बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन पहुंचे सपाइयों ने पीवीवीएनएल एमडी के नहीं मिलने पर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए। ज्ञापन लेने पहुंचे एमडी के स्टाफ आफिसर को दो टूक मना करते हुए एलान कर दिया कि जब तक एमडी खुद ज्ञापन लेने नहीं आएंगे तब तक धरने से नहीं उठेंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे एमडी ऑफिस पहुंचे, तब जाकर सपाइयों ने धरना समाप्त किया।
 

सपा ने बिजली दरों में वृद्धि और एडिशनल सिक्योरिटी वसूली के विरोध में शुक्रवार को पीवीवीएनएल एमडी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम घोषित किया था। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और शहर विधायक रफीक अंसारी आदि के नेतृत्व में दर्जनों सपाई पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे ऊर्जा भवन पहुंचे। यहां पर एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के नहीं मिलने पर नाराज सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। एमडी के स्टाफ ऑफिसर एके आत्रेय ने धरने पर पहुंचकर एमडी के बाहर होने की जानकारी दी और मांग ज्ञापन की मांग की। इस पर चौधरी राजपाल सिंह और शाहिद मंजूर ने मना कर दिया। एलान किया कि जब तक एमडी खुद नहीं आएंगे वे धरने से नहीं उठेंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे एमडी ऑफिस पहुंचे। इसके बाद सपाई उनसे मिले। राजपाल सिंह ने कहा कि बिजली की दरों में 15 फीसदी वृद्धि से उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। शाहिद मंजूर ने कहा कि पांच किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं से डेढ़ महीने के बिल के बराबर एडिशनल सिक्योरिटी वसूली जा रही है। इसे तुरंत बंद किया जाए। शहर विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि बुनकरों की दी जा रही रियायत लगातार खत्म की जा रही है। सपाइयों ने एमडी को पांच सूत्रीय मांग ज्ञापन सौंपा। मांग ज्ञापन में बढ़ी बिजली दरें वापस लेने, एडिशनल सिक्योरिटी लेना बंद करने, बारिश में नुकसान की भरपाई के लिए किसानों के बिल माफ करने, बुनकरों को दी गई सुविधाएं जारी रखने और बिजली बिलों की गड़बड़ी ठीक कराने आदि की मांग की गई है। एमडी ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, शेरा जाट, रिहानुद्दीन, संजीव गुप्ता, विपिन मनौठिया, मंदुला यादव, नीरज पाल, प्रदीप कसाना और जितेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।



 


S