फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंस गई छात्रा, धोखा मिलने पर जान देने की कोशिश

फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवक के प्रेम में फंसी युवती को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया। हताश होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। लेकिन दो छात्रों ने उसे समय रहते बचा लिया। 


 

बागपत के बड़ौत की रहने वाली एक युवती का मुजफ्फरनगर में रहने वाले एक युवक के साथ छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच यह प्रेम प्रसंग फेसबुक से शुरू हुआ था। इस बीच युवती का प्रेमी दो-तीन बार उससे बड़ौत में मिलने भी आया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का भी मन बना लिया। युवती भी अपने प्रेमी की झांसे में आ गई और घर छोड़कर दो दिन पहले भाग निकली। 

युवक ने इस युवती को मुजफ्फरनगर में ही अपने मित्र के किराए पर लिए गए कमरे पर एक दिन रखा। लेकिन प्रेमी युवती को बड़ौत में छोड़कर चंपत हो गया। घंटों तक युवक को तलाशने के बाद जब युवती को लगा कि उसके प्रेमी ने धोखा किया है तो वह गुराना रोड रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची। यहां पर युवती ने दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद दो छात्रों ने किसी तरह युवती को खींचकर बचा लिया। 

इसके बाद में लोगों के पूछने पर युवती ने आपबीती सुनाई। काफी समझाकर लोगों ने युवती को उसके घर के लिए रवाना कर दिया। युवती बड़ौत के ही एक निजी कॉलेज में बीकॉम की छात्रा भी है। वहीं, रेलवे और स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।